Recent post
1 Dec 2025, Mon

स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी टली:स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद फैसला, क्रिकेटर के मैनेजर ने कन्फर्म किया

महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुछाल की आज होने वाली शादी फिलहाल टल गई है। यह शादी महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी, लेकिन स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण अब यह समारोह स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने दी है। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात सांगली के समडोली रोड पर मंधाना फार्म हाउस में मेहंदी और संगीत समारोह आयोजित किया गया था। रविवार दोपहर शादी की रस्में शुरू होने वाली थीं। इससे पहले ही स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें तुरंत इलाज के लिए सांगली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। संगीत में पलाश के लिए किया स्पेशल डांस
स्मृति मंधाना के प्री-वेडिंग फंक्शन्स से कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे। खासतौर पर उनकी संगीत सेरेमनी का एक वीडियो फैंस के बीच खूब चर्चा में है, जिसमें स्मृति ने पलाश मुछाल के लिए एक स्पेशल डांस परफॉर्मेंस दिया। उनका डांस देखकर परिवार और मेहमान ही नहीं, बल्कि फैंस भी आश्चर्यचकित रह गए। परिवार, दोस्त और क्रिकेटर्स भी मौजूद रहे
शादी के आयोजनों में दोनों परिवारों के सदस्य, करीबी दोस्त और स्मृति की टीम इंडिया की साथी खिलाड़ी जुटे हुए हैं। सांगली में तैयार किए गए विशेष वेडिंग वेन्यू की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। स्मृति और पलाश की शादी को लेकर फैन्स में खासा उत्साह है और प्री-वेडिंग फंक्शन्स की तस्वीरें इंटरनेट पर महफिल जमा रही हैं। 2019 में हुई थी पलाश-स्मृति की मुलाकात
स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की मुलाकात साल 2019 में हुई थी। दोनों मुंबई में एक दोस्त के जरिए मिले थे। फिर दोनों के बीच दोस्ती हो गई, जो प्यार में बदल गई। दोनों ने अपनी रिलेशनशिप को चुपचाप आगे बढ़ाया। करीब 5 साल बाद यानी 2024 में दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में फैंस को बताया। 6 साल लंबे इंतजार के बाद अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे थे। पलाश ने स्मृति को शादी से पहले यूं किया प्रपोज
पलाश ने स्मृति को बहुत खास तरीके से प्रपोज किया। नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम, जहां स्मृति ने हाल ही में भारतीय महिला टीम को विश्व कप की ट्रॉफी जिताई, वहीं पलाश उन्हें ब्लाइंडफोल्ड कर स्टेडियम पर लेकर गए और प्रपोज किया। इसके अलावा पलाश ने अपने हाथ पर स्मृति के इनिशियल और जर्सी नंबर ‘SM18’ का टैटू बनवाया, जिससे ये पता चलता है कि दोनों में कितना प्यार है। म्यूजिक कंपोजर हैं पलाश, सिंगल पलक के छोटे भाई
पलाश मुछाल वैसे तो म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं, लेकिन जो उनसे अनजान हैं, उन्हें बता दें कि उनका जन्म साल 1995 में हुआ था। वह ‘प्रेम रतन धन पायो’ की सिंगर पलक मुछाल के छोटे भाई हैं। म्यूजिक फैमिली से ताल्लुक रखने वाले पलाश ने साल 2014 में अपनी शुरुआत फिल्म ‘ ढिश्कियाऊं’ से की थी। उन्होंने भूतनाथ रिटर्न में ‘पार्टी तो बनती है’, और ‘तू ही है आशिकी’ जैसे सुपरहिट गानों का म्यूजिक दिया है। कितनी है पलाश मुछाल की नेटवर्थ?
पलाश ने बॉलीवुड में बहुत ही कम उम्र में अपना एक मजबूत करियर बिल्ड किया है। सियासत डेली.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 20 से 41 करोड़ के बीच है। वह म्यूजिक कंपोजिशन के अलावा फिल्म प्रोजेक्ट्स और लाइव शोज से पैसा कमाते हैं। उनकी और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कुल नेटवर्थ की बात की जाए, तो दोनों की कुल मिलाकर 50 से 75 करोड़ के आसपास नेटवर्थ बताई जा रही है। पीएम मोदी ने चिट्ठी भेजकर दी थीं शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कपल को चिट्ठी लिखकर शुभकामनाएं दी थीं। पीएम मोदी ने अपनी चिट्ठी में दोनों परिवार को बधाई दी। साथ ही पोएटिक अंदाज में कपल के लिए मैसेज भी लिखा। पीएम मोदी ने लिखा था- “जैसे ही दोनों एक साथ एक नया सुंदर जीवन शुरू करते हैं, स्मृति की कवर ड्राइव की सुंदरता पलाश की मधुर संगीतमय सिम्फनी से एक अद्भुत पार्टनरशिप बनती है।” पीएम ने आगे लिखा- “यह बात बहुत अच्छी है कि दूल्हे की टीम और दुल्हन की टीम के बीच एक दोस्ताना क्रिकेट मैच रखा गया है। हमारी शुभकामनाएं हैं कि दोनों टीमें जीवन के इस खेल में जीतें।” यह खबर भी पढ़ें…
1. स्मृति मंधाना ने फनी अंदाज में इंगेजमेंट की कन्फर्म क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की जल्द शादी होने वाली है। शादी से पहले स्मृति का एक मजेदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस रील में स्मृति ने अपनी सगाई को आफिशियली कन्फर्म कर दिया। पढ़ें पूरी खबर… 2. पलाश-स्मृति की शादी 23 नवंबर को:महाराष्ट्र के सांगली में विवाह सूत्र में बंधेंगे संगीतकार और फिल्म निर्देशक पलाश मुछाल भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना के साथ इसी महीने विवाह सूत्र में बंधने जा रहे हैं। दोनों के परिवारों में इस ग्रैंड वेडिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह है। तैयारियां भी जोरों पर हैं। पढ़ें पूरी खबर…

By b.patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version