दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार को निधन हो गया। राजस्थान में धर्मेंद्र के एक फैन ने अपने घर में उनका मंदिर बना रखा है। धर्मेंद्र अपने इस फैन से खास जुड़ाव रखते थे। धर्मेंद्र इस फैन को अपने घर के फंक्शंस में भी बुलाते थे। सोमवार को धर्मेंद्र के निधन की खबर सुनकर उनके इस फैन ने अपना फोटो स्टूडियो बंद कर दिया। कहा- मैं महीनेभर पहले उनसे मिलकर आया था, तब एकदम ठीक थे। मैंने उनसे महामंत्र का जाप भी करवाया था। पढ़िए धर्मेंद्र के इस फैन और उनकी दीवानगी की कहानी… ‘रजिया सुल्तान’ के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात
बीकानेर के रहने वाले प्रीतम का हेड पोस्ट ऑफिस के सामने फोटो स्टूडियो है। जिसका नाम है धर्मेंद्र कलर लैब। सोमवार दोपहर एक बजे धर्मेंद्र के निधन की खबर आई तो प्रीतम ने काम बंद कर दिया। घर आए और धर्मेंद्र की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रीतम कहते हैं- श्रीडूंगरगढ़ में धर्मेंद्र फिल्म रजिया सुल्तान की शूटिंग के लिए आए थे। पहली बार मैंने उन्हें तभी देखा। धर्मेंद्र साहब मिट्टी के धोरों के पीछे से आ रहे थे। ऐसा लगा जैसे शरीर में एकदम भूकंप आ गया हो। अपने पसंदीदा अभिनेता को तस्वीरों और फोटोज की जगह सामने से देखना बेहद रोचक अनुभव होता है। इसके बाद बीकानेर में ही रजिया सुल्तान की शूटिंग के दौरान उनसे मुलाकात हुई। उद्घाटन करेंगे, तभी शुरू होगा स्टूडियो
प्रीतम कहते हैं- 1985 में धर्मेंद्र के नाम से फोटो स्टूडियो खोला। इसका उद्घाटन करने के लिए धर्मेंद्र को बुलाया, लेकिन वे नहीं आ सके। मेरा हठ था कि वे ही उद्घाटन करेंगे, तब शुरुआत करेंगे। इस पर धर्मेंद्र ने बेटे सनी देओल को भेजने का वादा किया। ये भी कहा कि इस बारे में किसी को बताएंगे नहीं। सनी बीकानेर में किसी फिल्म की शूटिंग करने आए हुए थे। आर्मी अफसर बनकर आए सनी
अपने पिता के आदेश की पालना करने के लिए सनी आर्मी अफसर की ड्रेस में सवेरे हेड पोस्ट ऑफिस पहुंच गए। सिर्फ मुझे ही पता था कि सैन्य अधिकारी कोई और नहीं बल्कि सनी देओल हैं। सनी ने भीड़ होने से पहले स्टूडियो का उद्घाटन किया और लौट गए। इसके बाद जब धर्मेंद्र बीकानेर आए तो उन्होंने स्टूडियो में पहुंचकर अपना फोटो खिंचवाया। एक स्टूल पर धर्मेंद्र बैठे और पास में मैं खड़ा रहा। बर्थडे पर साइकिल चलाकर मुंबई पहुंचे
प्रीतम सिंह बताते हैं- जब धर्मेंद्र 75 साल के हुए तो मैंने बीकानेर से साइकिल से मुंबई जाने का निर्णय किया। इसके लिए धर्मेंद्र ने मुझे मना किया, लेकिन मैं नहीं माना। अंतत: मैं कई दिनों तक साइकिल चलाते हुए मुंबई पहुंच गया। जब मुंबई में उनके घर पहुंचा तो मुझे गले लगा लिया। धर्मेंद्र ने करीब चार-पांच मिनट तक गले लगाकर रखा। जब अलग हुए तो मैंने देखा कि धर्मेंद्र की आंखों में आंसू थे। तब उन्होंने कहा था कि मैं इस प्यार को शब्द नहीं दे सकता। फैन की ख्वाहिश पर जपा महामंत्र
धर्मेंद्र के घर में जब भी कोई प्रोग्राम होता है तो एक कार्ड प्रीतम कुमार के पास भी आता था। चाहे धर्मेंद्र के बच्चों की शादी हो या फिर कोई अन्य शुभ कार्य, प्रीतम हमेशा वहां जाते हैं। प्रीतम पिछले दिनों धर्मेंद्र के पास पहुंचे तो उनका स्वास्थ्य खराब था। इस्कॉन से जुड़े प्रीतम ने उन्हें कुछ मंत्र बोलने के लिए कहा तो धर्मेंद्र ने फैन की इस गुजारिश को स्वीकार किया। कई बार धर्मेंद्र ने इस मंत्र का उच्चारण भी किया। ………….. धर्मेंद्र से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… बीकानेर से सांसद रहे थे धर्मेंद्र:जिसके खिलाफ चुनाव लड़ा, उसे बताया था छोटा भाई; सूरसागर के लिए किया था काम दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया। 89 साल के एक्टर ने सोमवार को घर पर ही अंतिम सांस ली। धर्मेंद्र 14वीं लोकसभा में साल 2004 से 2009 तक बीकानेर से सांसद रहे थे। सांसद रहते हुए वे काफी विवादों में रहे थे। (पढ़ें पूरी खबर) धर्मेंद्र ने कम करवा दी थी राजस्थान यूनिवर्सिटी की फीस:चुनाव जीतने के बाद इतना क्रेज था कि समस्याएं सुनने जाते, लोग फोटो और ऑटोग्राफ में बिजी कर देते दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है। राजस्थान से भी उनकी यादों के कई किस्से जुड़ें हैं। उन्होंने राजस्थान के बीकानेर से चुनाव लड़ा था। उनका क्रेज इतना था कि वे लोगों की समस्याएं दूर करने निकलते थे, लेकिन लोग फोटो खिंचवाने और ऑटोग्राफ लेने में बिजी कर देते थे। राजस्थान यूनिवर्सिटी ने कॉलेज फीस बढ़ा दी थी तो धर्मेंद्र ने राज्यपाल से बात कर कम करवा दी थी। (पढ़ें पूरी खबर) टोंक में धर्मेंद्र को देखने उमड़े थे लोग:बनास नदी के रेतीले धोरों पर फिल्माया गया था ‘रजिया सुल्तान’ का गाना साल 1981 में टोंक की बनास नदी के फ्रेजर पुल के पास रेतीले टीलों के बीच धर्मेंद्र और हेमामालिनी पर फिल्म ‘रजिया सुल्तान’ का गाना ‘ऐ दिल-ए-नादान’ फिल्माया गया था। तब धर्मेंद्र को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। (पढ़ें पूरी खबर)
राजस्थान का ऐसा फैन, धर्मेंद्र अपने फंक्शन्स में बुलाते थे:देवी-देवताओं के साथ घर के मंदिर में बॉलीवुड एक्टर की फोटो लगाई

