Recent post
1 Dec 2025, Mon

ममूटी को नेशनल अवॉर्ड न मिलने पर प्रकाश राज नाराज:बोले- ये अवॉर्ड ममूटी जैसे कलाकार के लायक नहीं; ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर भी कसा तंज

3 नवंबर को 55वें केरल राज्य फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा हुई। मशहूर एक्टर ममूटी को निर्देशक राहुल सादासिवन की हॉरर फिल्म ‘ब्रह्मायुगम’ में उनके अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। लेकिन ममूटी को आज तक नेशनल फिल्म अवॉर्ड नहीं मिला। इस पर एक्टर प्रकाश राज ने नाराजगी जाहिर की है। मीडिया से बातचीत में एक्टर प्रकाश राज ने कहा, मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के साथ समझौता किया जाता है। मुझे बहुत खुशी है कि मैं केरल फिल्म पुरस्कारों का जूरी चेयरमैन बना, क्योंकि जब उन्होंने मुझे बुलाया तो उन्होंने कहा कि हमें एक अनुभवी बाहरी व्यक्ति चाहिए और हम इसमें दखल नहीं करेंगे। आप स्वतंत्र रूप से निर्णय लें। उन्होंने आगे ‘द कश्मीर फाइल्स’ का नाम लिए बिना कहा, नेशनल अवॉर्ड्स में ऐसा नहीं होता। जब फाइल्स और पाइल्स जैसी फिल्मों को ढेरों अवॉर्ड मिलते हैं, तो लगता है कि जूरी और सरकार दोनों ही ईमानदार फैसले नहीं ले रहे। ऐसे माहौल में ममूटी जैसे कलाकार को नजर अंदाज किया जाना दुखद है। बता दें अपने शानदार काम के लिए ममूटी ने तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार , सात केरल राज्य फिल्म पुरस्कार, 14 फिल्मफेयर पुरस्कार, 11 केरल फिल्म क्रिटिक्स पुरस्कार और 5 एशियानेट फिल्म पुरस्कार जीते हैं।

By b.patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version