हाल ही में नेटफ्लिक्स पर ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ डॉक्यूमेंट्री स्ट्रीम हुई है, जिसमें पूरा कपूर परिवार एक साथ नजर आ रहा है। एक्टर रणबीर कपूर भी शो का हिस्सा थे। अब रणबीर इस शो की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर शो का एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर मां नीतू कपूर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रीमा जैन, सैफ अली खान और कपूर परिवार के बाकी मेंबर्स के साथ टेबल पर बैठे दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में नजर आता है कि अरमान जैन ने कपूर फैमिली के लिए लॉन्च होस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपने दादा राज कपूर की फेवरेट फूड को रखा था। मेन्यू में जंगली मटन, फिश, पाया, छिलके वाली आलू, दही पकौड़ा कढ़ी समेत कई वेज और नॉन वेज डिश शामिल थीं। वीडियो में दिखाया गया है कि सभी साथ में फूड एंजॉय कर रहे हैं। लेकिन तभी सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि रणबीर ने नॉन वेज खाया है। बता दें कि रणबीर जल्द ही नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में राम की भूमिका में दिखेंगे। ऐसे में खबरें आई थीं कि उन्होंने राम की भूमिका के लिए नॉन वेज फूड और शराब से दूरी बना ली है। भगवान राम की भूमिका के लिए रणबीर पूरी तरह से सात्विक लाइफ स्टाइल फॉलो कर रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर यूजर्स आलोचना कर रहे हैं कि झूठ बोलने की क्या जरूरत थी। एक यूजर ने लिखा- ‘मुझे लगता है कि बॉलीवुड एक्टर्स की पीआर टीमों को निकाल देना चाहिए, खासकर आरके और आलिया भट्ट की। वे ऐसी मूर्खतापूर्ण बातें पोस्ट करने से पहले अपने क्लाइंट के पिछले वीडियो के बारे में जरा भी रिसर्च नहीं करते।’ रणबीर के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो नितेश तिवारी की रामायण के अलावा संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म लव एंड वॉर में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी काम कर रहे हैं।
परिवार के साथ रणबीर कपूर ने खाया जंगली मटन?:वायरल वीडियो देख भड़के यूजर्स; रामायण के लिए छोड़ने का हुआ था दावा

