बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान आज यानि 2 नवंबर को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं, जिसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स की ओर से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर परमीत सेठी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में शाहरुख से जुड़ी कई यादों को साझा किया। परमीत ने फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (DDLJ) में शाहरुख के साथ काम किया था और फिल्म में कुलजीत की भूमिका निभाई थी। “DDLJ सिर्फ फिल्म नहीं, यादों का पिटारा है” : परमीत सेठी ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में शाहरुख के साथ काम को लेकर परमीत ने कहा, “आज जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (DDLJ) और शाहरुख के साथ बिताया पल सिर्फ एक फिल्म नहीं लगती, बल्कि एक खुशनुमा यादों का पिटारा लगता है। मेरे लिए, जिसने इसमें कुलजीत का किरदार निभाया, यह सिर्फ डेब्यू नहीं था, बल्कि भारतीय सिनेमा के इतिहास को बनते देखने जैसा था। फिल्म ने तीन दशक बाद भी अपनी जगह बरकरार रखी है, और इसकी सफलता में सबसे बड़ा हाथ अगर किसी का था, तो वह थे शाहरुख खान।” परमीत के अनुसार, फिल्म के लास्ट फाइट सीन का आइडिया शाहरुख का था, जबकि यह ओरिजिनल स्क्रिप्ट में था ही नहीं। परमीत ने बताया, “शाहरुख ने आदित्य चोपड़ा पर जोर दिया कि कहानी के इमोशनल एंडिंग के लिए एक ‘प्रॉपर फाइट’ बहुत जरूरी है।” परमीत ने बताया कि फाइट शूट करते समय शाहरुख ने उन्हें हिम्मत दी थी। उन्होंने कहा, “फाइट के दौरान मैं नया था। एक सीन था, जहां शाहरुख स्लाइड करके मेरे पैरों पर वार करते हैं और मुझे गिरना होता है। डर के मारे मैं उनके पैर लगने से पहले ही उछल जाता था। मास्टर जी कहते थे कि यह शॉट गलत है। मैं बहुत झिझक रहा था। तब शाहरुख ने मुझे हिम्मत दी। उन्होंने कहा, ‘भाई, तू डर मत, हो जाएगा।’ फिर उन्होंने बिना किसी चेतावनी के अचानक स्लाइड किया और मैं वास्तविक रिएक्शन के साथ गिरा और हमें वह परफेक्ट शॉट मिल गया।” परमीत ने आगे कहा, “अगर हमारा आत्मविश्वास 100% था, तो शाहरुख का 500% था… वह ‘हो जाएगा’ वाले एक्टर नहीं थे; वह हर सीन पर मेहनत करते थे। सबसे बड़ी बात, वह एक सहयोगी को-आर्टिस्ट थे।” सेठी ने बताया कि शाहरुख का व्यवहार हमेशा सबको साथ लेकर चलने वाला था चाहे सामने नया कलाकार हो या अनुभवी। परमीत ने यह भी कहा, “सीरियसली, आज भी जब मैं शाहरुख को देखता हूं ना, तो उनकी वही जबरदस्त एनर्जी और डेडिकेशन साफ दिख जाता है। उनका विजन और काम के लिए जो ईमानदारी है न, वही उन्हें रियल लाइफ में भी ‘बादशाह’ बनाती है।”
DDLJ में क्लाइमेक्स फाइट सीन का आइडिया शाहरुख का था:को-एक्टर परमीत सेठी ने बताया SRK के साथ फिल्म में काम करने का अनुभव

